मध्यप्रदेश
Trending

डबरा में बड़ी कामयाबी: 10 हजार के इनामी बदमाश दिनेश ठाकुर को पुलिस ने दबोचा

डबरा पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश, शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था!

एक शातिर अपराधी का अंत-डबरा पुलिस ने आखिरकार उस शातिर अपराधी दिनेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह वही दिनेश है जो शिवपुरी के करेरा का रहने वाला है और हाल ही में हुई एक व्यापारी से लूटपाट की घटना में शामिल था। पुलिस ने इसे चांदपुर तिराहे से पकड़ा, जब यह शहर में एक और बड़ी वारदात करने की फिराक में था। इसके पास से एक देशी कट्टा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।

30 से ज़्यादा संगीन मामलों का है आरोपी-सिटी टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि दिनेश ठाकुर कोई मामूली बदमाश नहीं है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और डकैती जैसे करीब 30 से ज़्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। इसका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है, जिसके चलते पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

वारदात के इरादे से डबरा में था मौजूद-पुलिस की मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, दिनेश ठाकुर एक बार फिर डबरा आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। लेकिन पुलिस की सक्रियता और सूचना तंत्र ने इसे नाकाम कर दिया। अगर यह पकड़ा न जाता, तो शहर में कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़े खतरे को टाल दिया।

करेरा पुलिस ने रखा था इनाम-यह भी सामने आया है कि शिवपुरी जिले की करेरा पुलिस ने दिनेश ठाकुर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। यह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और करेरा पुलिस भी इसकी तलाश में जुटी थी। लेकिन आखिरकार डबरा पुलिस ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से इसे दबोच लिया।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई, जेल भेजा-गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने दिनेश ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। इसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से इसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इसके पूरे आपराधिक गिरोह और पुराने मामलों की भी गहराई से जांच कर रही है, ताकि इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल