व्यापार
Trending

क्या NSDL का IPO निवेशकों के लिए सही मौका है? जानें कीमत, तारीखें और जरूरी डिटेल

 NSDL का IPO: 4,011 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी! क्या आपको भी इसमें निवेश करना चाहिए?-NSDL, यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, जल्द ही अपना पहला पब्लिक ऑफर (IPO) लाने वाली है। इससे कंपनी 4,011 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। शेयर की कीमत 760 से 800 रुपये के बीच रखी गई है। लेकिन एक खास बात यह है कि यह पूरी तरह से ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) है, मतलब NSDL को इससे कोई पैसा नहीं मिलेगा। NSE, SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक और SUUTI अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहेगा, और 29 जुलाई को एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख है।

 क्यों है ये IPO इतना खास?-इस IPO के बाद, NSDL देश की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी बन जाएगी (CDSL पहले से ही लिस्टेड है)। SEBI के नियमों के मुताबिक, किसी भी डिपॉजिटरी में किसी एक संस्था की हिस्सेदारी 15% से ज्यादा नहीं हो सकती। फिलहाल, NSE और IDBI बैंक की हिस्सेदारी इस लिमिट से ज्यादा है, इसलिए यह IPO SEBI के नियमों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है। इस वजह से, बाजार में इस IPO को लेकर काफी चर्चा है।

 निवेशकों के लिए क्या है मौका?-अगर शेयर की कीमत 800 रुपये पर रहे तो NSDL का कुल मूल्यांकन लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगा। निवेशक कम से कम 18 शेयर (14,400 रुपये) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स, 35% रिटेल निवेशकों और 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित है। NSDL के वित्तीय परिणाम भी अच्छे हैं – 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 24% बढ़कर 343 करोड़ रुपये और आय 12% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हुई है। कंपनी के शेयर 6 अगस्त को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल