व्यापार
Trending

10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग के साथ आया Realme का दमदार फोन, दिखने में भी है कमाल

आजकल स्मार्टफोन कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन बनाने में जुटी हुई हैं। अब 6000mAh से ज्यादा बैटरी होना आम बात हो गई है। पिछले महीने Honor ने 8000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया था, और उससे पहले Vivo ने भी 7300mAh बैटरी वाला फोन पेश किया था। अब इसी सिलसिले में Realme ने अपना नया कॉन्सेप्ट फोन दिखाया है, जिसमें एक बेहद शानदार बैटरी दी गई है। आमतौर पर इतनी बड़ी बैटरी पावर बैंक या टैबलेट में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार फोन में ही ऐसा पावरफुल सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस खास फोन के बारे में सबकुछ।

Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की जानकारी

Realme ने जिस फोन की झलक दिखाई है, उसका नाम है Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन। इस फोन में 10000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसमें सिलिकॉन कॉन्टेंट एनोड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो आम बैटरियों से अलग है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन मोटा नहीं है। इसका डिज़ाइन बेहद पतला है और यह सिर्फ 8.5mm मोटा है। वजन की बात करें तो यह करीब 200 ग्राम का है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट फोन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें फोन का कैमरा मॉड्यूल साफ नजर आ रहा है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन का बैक कवर हल्का पारदर्शी यानी सेमी-ट्रांसपेरेंट रखा गया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

डिज़ाइन में खास तकनीक

Realme ने इस फोन के डिज़ाइन में ‘मिनी डायमंड आर्किटेक्चर’ नाम की खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से फोन के अंदर के पार्ट्स को बेहतर तरीके से फिट किया गया है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी रखने की जगह निकल पाई है। इसी टेक्नोलॉजी के चलते कंपनी दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड मेनबोर्ड भी तैयार कर पाई है, जिसकी साइज सिर्फ 23.4mm है। इसे बनाने के लिए कंपनी ने 60 पेटेंट भी फाइल किए हैं।

फास्ट चार्जिंग भी है शानदार

इतनी बड़ी बैटरी के साथ अगर चार्जिंग धीमी हो तो मज़ा किरकिरा हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। इस फोन में 320W की सुपर फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो इसे कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर सकती है। इससे पहले Realme ने 2023 में Realme GT 3 लॉन्च किया था, जिसमें 240W फास्ट चार्जिंग दी गई थी।

फिलहाल लॉन्च नहीं होगा, लेकिन…

आपको बता दें कि Realme GT कॉन्सेप्ट फोन को कंपनी मार्केट में बेचने वाली नहीं है। यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट यानी आइडिया है, जिसे दिखाकर कंपनी अपनी तकनीकी ताकत और इनोवेशन दिखाना चाहती है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि इसका डिज़ाइन या बैटरी से जुड़ी टेक्नोलॉजी आने वाले Realme फोन में जरूर देखने को मिलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button