छत्तीसगढ़
Trending

सुशासन तिहार 2025 – प्रथम चरण में आमजनों से समस्याओं के आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ, 11 अप्रैल तक आवेदन किये जा सकेंगे

महापौर मीनल, सभापति सूर्यकांत, पार्षदों, अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर आमजनों से समस्याओं की जानकारी ली एवं दिये आवश्यक निर्देश

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरूण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 दिनांक 8 अपै्रल से 31 मई 2025 तक के 3 चरणों में होने वाले राज्य शासन के निर्देषानुसार लोककल्याणकारी आयोजनो में प्रथम चरण दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से समस्याओं के संबंध में आवेदन प्राप्त करने रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सार्वजनिक स्थलों पर आवेदन प्राप्त करने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड़, एम आई सी सदस्यों, पार्षदगणों ने विभिन्न स्थलों पर जनसुविधा हेतु समस्याओं के आवेदन देने दी गई प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। सभापति ने जोन 2 के सभी 7 वार्डो के स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्था देखी एवं आमजनों से समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आम जनता का समस्याओं के आवेदन देने सहयोग करने निर्देशित किया।

रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेंद सिंह ने नगर निगम रायपुर के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर सुशासन तिहार 2025 की आज से आमजनों से आवेदन लेने की प्रारंभ हुई कार्यवाही का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने आमजनों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं जानकारी ली । जिला कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को आमजनों की सुविधा का ध्यान रखकर उनसे व्यवस्थित रूप से समस्याएं सुनकर प्राप्त करने एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार प्राप्त सभी समस्याओं का तय समय सीमा में निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के भूतल पर लगाये गये सुशासन तिहार 2025 के स्थल की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। शिविर में पहुंचे लोगों से चर्चा कर जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं उन्हें व्यवस्थित रूप से प्राप्त कर तय समय सीमा में सभी जनसमस्याओं का शत – प्रतिशत संख्या में आवेदनों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को दिये। महापौर ने निर्देशित किया कि आम जनता जो समस्याओं का देने आए, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निदान करके आमजनों के चेहरे पर प्रसन्नता लाने के कार्य का दायित्व सभी अधिकारीगण आपसी समन्वय बनाकर अच्छी तरह से निर्वहन करें । सभापति  सूर्यकांत राठौड ने जोन 2 के सभी 7 वार्डो के शिविरों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि जनसमस्याएं बताने आ रही आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसका विषेष ध्यान रखा जाये। नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सुशासन तिहार 2025 के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक आमजनों से समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था जारी रहेगी। महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं सभापति  सूर्यकांत राठौड ने नागरिको से अपनी समस्याओं, वार्डो की जनसमस्याओं, जनशिकायतों की जानकारी शिविर स्थल पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में देने अपील की है, ताकि सभी समस्याओं व जनशिकायतों का तय समय सीमा के भीतर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थित तौर पर त्वरित निदान किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मोटापा बन रहा कई बीमारियों की जड़ Renault Kwid – शानदार स्पेसिफिकेशन वाली किफायती कार