छत्तीसगढ़
Trending

चेट्रीचंड्र के शुभअवसर अपर सिन्धु शक्ति की बैठक संपन्न, रक्तदान के साथ करेगी मानव सेवा के कार्य।

 रायपुर : राजधानी रायपुर में सिन्धी समाज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने महत्वपूर्ण त्यौहार चेट्रीचंड्र को धूमधाम से मनाने के लिये जुट गया है। ऐसे में विभिन्न संस्थाओं ने अपने कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाना और तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष चेट्रीचंड्र 30 मार्च को है, जब सिन्धी सामाजिक संस्थायें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। इसी को लेकर रायपुर की जानी मानी समाज सेवी संस्था ने नहारपारा स्थित नरेश पैलेस में अपनी बैठक आयोजित की, जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सिन्धु शक्ति के बैनर तले आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया, जिसमें संस्था द्वारा एक दिन हीरापुर स्थित प्रेरणा नेत्रहीन बच्चों के आश्रम जाकर उन्हें आवश्यक सामग्री खान-पान की वस्तुयें फल आदि वितरित करेगी, तथा अगले दिन श्याम नगर स्थित वृदधाश्रम में जाकर बुजुर्गों को भी आवश्यक सामग्री वितरित कर उनका आशीर्वाद लेगी। इसके अलावा संस्था द्वारा इस वर्ष जेल में बंद कैदियों के लिये भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायेगी, अथवा उनकी दिक्कतों को जानकर उनके समाधान का प्रयास भी करेगी।

चेट्रीचंड्र पर करेगी शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन : 30 मार्च चेट्रीचंड्र के शुभअवसर पर संस्था द्वारा सुबह से रक्तदान का आयोजन शुरू किया जायेगा, जिसमें दानदाता को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा, साथ ही साथ भंडारे के वितरण का आयोजन भी किया जायेगा। शाम को रक्तदान के पश्चात् भगवान झुलेलाल की शोभायात्रा के स्वागत की तैयारी की जायेगी और “धमाल सिन्धु” के नाम से सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुंबई और कलकत्ता के लगभग 30 कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जायेगी। जब शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी तब फूल और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। उक्त बैठक में कार्यक्रम की यह रुपरेखा बनाई गई है, इस बैठक में सिन्धु शक्ति के संस्थापक किशोर आहूजा, अध्यक्ष मनोज डेंगवानी, महासचिव अमर दौलतानी, गुरनामल रोहरा, राजू भाई तारवानी, रवि तेजवानी, बबला होतवानी, तनेश आहूजा, भरत पमनानी, शंकर पिंजानी, संजय रामानी, संजय मंधान, राकेश डेंगवानी, प्रदीप सिंहानी, अजीत वाधवानी, चंदन पंजवानी, अनिल केवलानी, विकास तनवानी, विपुल गोविंदानी, मयूर पारवानी, पंकज पंजवानी, राजेश आहूजा ,अमित मूलचंदानी शामिल हुये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल