
पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा फिर टला, खराब मौसम बनी वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह दौरा 27 फरवरी को होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे मार्च तक टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह मौसम की खराबी है। मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी के बीच बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।
पहले भी बदल चुका है कार्यक्रम
इससे पहले पीएम मोदी को 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान मुखबा गांव आना था, लेकिन फिर फरवरी में अलग से दौरा करने की योजना बनी। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी और मुखबा गांव व हर्षिल घाटी के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव और जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने तैयारियों की कमान संभाली। सड़क, पार्किंग और व्यू प्वाइंट जैसी सुविधाओं को विकसित किया गया। इसी बीच पीएम मोदी के 27 फरवरी को आने की खबर आई, जिसके बाद सीएम धामी खुद मुखबा गांव पहुंचे और मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना कर तैयारियों का जायजा लिया। लेकिन जैसे ही वे लौटे, पीएम मोदी के दौरे के टलने की खबर आ गई।
अब 5 मार्च के आसपास आने की संभावना
मौसम खराब होने की वजह से यह दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और अब 5 मार्च के आसपास पीएम मोदी के उत्तरकाशी आने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरे का मकसद मुखबा गांव में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना, सीमावर्ती गांवों की समस्याओं पर चर्चा करना और हर्षिल घाटी में किसानों व स्थानीय लोगों के लिए नई योजनाओं की घोषणा करना था। फिलहाल दौरा आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन प्रशासन तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।