मध्यप्रदेश
Trending

“अमीरी सोच से होती है, पैसे से नहीं” – उमा भारती ने एलन मस्क को दिया करारा जवाब

उमा भारती ने एलन मस्क की टिप्पणी को बताया असंवेदनशील, कहा- अमीरी से नहीं, सोच से इंसान बड़ा बनता है

भोपाल: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की उस टिप्पणी पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर मजाक उड़ाया था। उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा- “अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को देश से बाहर करने के मुद्दे पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जिस असंवेदनशील और अमानवीय तरीके से मजाक बनाया, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”

‘गुनहगारों के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता’

उन्होंने आगे लिखा-
“हर देश को अपने यहां अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकालने का अधिकार है। भारत ने भी ऐसा किया है और आगे भी करेगा, लेकिन सभ्य समाज में अपराधियों के साथ भी अमानवीय व्यवहार नहीं किया जाता। एलन मस्क का यह बयान उनकी अमीरी नहीं, बल्कि उनकी सोच की गरीबी दिखाता है।”

पहले भी उठाया था यह मुद्दा

यह पहली बार नहीं है जब उमा भारती ने इस विषय पर नाराजगी जाहिर की हो। पांच दिन पहले भी उन्होंने एक्स पर लिखा था-
“अमेरिका में रह रहे भारतीय अप्रवासियों को जिस तरह हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर वापस भारत भेजा गया, वह शर्मनाक है। लेकिन इससे भारत के उन दलों को भी सबक लेना चाहिए, जो अवैध घुसपैठियों की राजनीति करते हैं।” उन्होंने आगे कहा- “जब हम भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की कोशिश करते हैं, तो हमारे विपक्षी दल एकजुट होकर विरोध करने लगते हैं, क्योंकि उनके लिए ये घुसपैठिए सिर्फ वोट बैंक हैं।”

क्या कहा था एलन मस्क ने?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों समेत अन्य देशों के लोगों को हथकड़ी पहनाकर डिपोर्ट कर रहा है। इस कार्रवाई का एक वीडियो व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। एलन मस्क ने इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए सिर्फ ‘हा हा, वाह’ लिखा। उनकी इस टिप्पणी पर उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे असभ्य और अमानवीय बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलाब जल बदल सकता हैं और आएगा रंग रूप निखार नए समय में लोग नारियल तेल लगाना भूल चके हैं जानते हैं अनोखे फायदे