राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सुकमा
स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
ई वी एम जागरूकता कार्यक्रम कुम्हाररास में मतदाताओं से चर्चा कर दी मतदान की जानकारी
रायपुर , 04 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों की जायजा लेने एक दिवसीय सुकमा प्रवास पर रहे। उनके साथ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं नोडल अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन (पुलिस) ओ.पी. पाल भी उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन आयोग अजय सिंह ने सुकमा जिले के हैलीपैड में स्थित मीटिंग हाल में जिले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चुनाव की अदयतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में कुल 17 हज़ार 511 मतदाता एवं त्रिस्तरीय पंचायत में 1 लाख 70 हज़ार 228 मतदाता है। नगरीय निकायों में मतदान केंद्र 31 हैं, जिसमें संवेदनशीलता के आधार पर सभी सामान्य मतदान केंद्र हैं। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 375 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से संवेदनशील 217 एवं अति संवेदनशील 104 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने जिले के समस्त मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति से अवगत कराया और संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जिले में मतदान केन्द्रों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह बैठक के पश्चात प्राथमिक शाला जनपदपारा सुकमा में स्थित मतदान केंद्र पहुँचे। मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात सिंह ने शासकीय आईटीआई कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित अन्य सभी आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने मतगणना स्थल में बिजली, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, निर्वाचन अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, मतगणना कक्ष की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
स्ट्रॉंग रूम के निरीक्षण के पश्चात सिंह कुम्हाररास में चल रहे ईवीएम जागरूकता शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार की और अधिक आवश्यकता है, क्योंकि इस बार एक ही मशीन में महापौर /अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदाता को दो बार वोट देना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान कर जागरूक करने कहा। उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वोटिंग की जानकारी लेने पहुँचे मतदाताओं से चर्चा की। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि इस बार आपको पार्षद और महापौर/अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव करना है। ईवीएम मशीन में दो बार बटन दबाना है जिससे दोनों बार बीप की आवाज आएगी। इसके साथ ही आपकी मतदान करने की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग बुद्धिमानी से और सोच समझकर करें। निर्वाचन आयुक्त सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे निर्वाचन तैयारी की सराहना की एवं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर पी सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर,संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।