मध्यप्रदेश

अमरावती से इंदौर आ रही यात्री बस नदी के पुल से नीचे गिरी, 18 लोग घायल

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रामनगर चौकी प्रभारी अंतर्गत ग्राम ठिठियाजोशी के पास रविवार तड़के एक यात्री बस अनियंत्रित होकर आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे ने बताया कि चौहान ट्रैवल्स की बस अमरावती से इंदौर जा रही थी। रविवार को अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे बस ठिठियाजोशी के पुल पर पहुंची थी, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में घायल ज्यादातर लोग रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले है। बस का चालक इंदौर निवासी प्रेम सिंह भी घायल हुआ है।

चालक ने बताया कि बस 50-60 की स्पीड में थी। सुबह साढ़े पांच बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। गाड़ी को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया, लेकिन, सड़क पर पानी था, इस कारण बस स्लीप होकर पलटी खा गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा, अमन (22) निवासी सोनकच्छ, दीलिप (55) निवासी अमरावती, संदीप (40) निवासी परसपुर, राहुल (38) निवासी बड़वानी, चेतन (30) निवासी अमरावती, मनोज (36) निवासी बड़वाह, अरुणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़, इंदिरा (55) निवासी नागपुर, विवेकानंद (26) निवासी नागपुर, वसीम (35) निवासी सनावद, जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश, प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह, भंवरलाल (73) निवासी इंदौर, प्रिया (58) निवासी इंदौर, आयुष (14) निवासी उज्जैन और सोनू (45) निवासी इंदौर घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
8 सेहतमंद नाश्ते जो आपको पूरे दिन रखेंगे Active जाने विटामिन – E क्यों हैं ज़रूरी सेहत के लिए