पंजाब

फिरोजपुर में आप और कांग्रेस के सर्मथकों के बीच झड़प

फिरोजपुर। ग्राम पंचायतों के चुनाव के नामांकन के दौरान कांग्रेस व आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के बीच झड़प के बीच पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं, दोनों तरफ से जबरदस्त पथराव किया गया।इस दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई। पथराव व फायरिंग में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा सहित आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रैफर कर दिया गया है।
सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे एसपी (मुख्यालय) फाजिल्का रमनीश चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है, एक पक्ष की ओर से जमकर पथराव किया गया है, पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रमनीश चौधरी फिरोजपुर में स्पेशल ड्यूटी पर हैं।
क्या है मामला
कस्बे के जीवन मल सीनयर सैकेंडरी स्कूल बॉयज में मंगलवार को 200 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह से पंच व सरपंच के प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई थी। यहां पर झगड़े की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात थी।दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के सैकड़ों समर्थक मोगा रोड की ओर से क्लाक टावर की तरफ कूच रहे थे। पुलिस ने क्लॉक टावर चौक के निकट कुलबीर सिंह जीरा समर्थकों को रोका, वहीं पर चौराहे पर फिरोजपुर वाली साइ़ड पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी विधायक नरेश कटारिया के बेटे शंकर कटारिया के साथ मौजूद थे।
अचानक शुरू हुई पत्थरबाजी
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जैसे ही रोका तो आम आदमी पार्टी के लोग भी पुलिस के समर्थन में आगे आ गए, इस बात को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसी विवाद के दौरान अचानक मोगा साइड की ओर से जीरा सर्मथकों की भीड़ के बीच से एक ट्रैक्टर ट्राली आई, इस ट्रैक्टर ट्राली से अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पथराव करता हुआ आगे बढ़ गया। ट्रैक्टर ट्राली तो आगे निकल गई, लेकिन उसके जाते ही कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ओर से पथराव शुरू हो गया।हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने पहले तो वाटर कैनन से पानी की बौछार करने की कोशिश की लेकिन मशीन खराब होने के कारण हवाई फायरिंग कर पथराव करते लोगों को खदेड़ दिया।
पथराव भी किया और फायरिंग भी
इस संबंध में पथराव में घायल कुलबीर सिंह जीरा का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से डीएसपी जीरा गुरदीप सिंह से शिकायत कर रहे थे कि कांग्रेस के लोगों को नामांकन दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की, मंगलवार को ऐसा ही हुआ जिस कारण वे मौके पर गये तो आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी के साथ उनके समर्थकों पर पथराव भी किया फायरिंग भी की।
वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे विधायक नरेश कटारिया के बेटे शंकर कटारिया का कहना है कि कुलबीर सिंह जीरा की आदत ही झगड़ा करने की है, पहले भी वे ऐसा करते रहे हैं, उन्होंने तो सिर्फ पुलिस का बचाव किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल