भारी बारिश के बाद बम्हौरी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बानसुजारा बांध के 12 गेट खुले
छतरपुर।भारी बारिश को लेकर प्रशासन एवं एसडीआरएफ के द्वारा बक्सवाहा के ग्राम पंचायत बम्हौरी में रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है। प्रभावितों की खाने.पीने, रुकने की व्यवस्था निरंतर की गई है। भारी बारिश को लेकर छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देशन में बक्सवाहा के ग्राम पंचायत बम्होरी में एसडीआरएफ को तैनात किया है जिससे प्रशासन और एसडीआरएफ ने बक्सवाहा के ग्राम पंचायत बम्हौरी में बचाब कार्य चालू किया है। जल प्रलय को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है एवं जल प्रलय से बस्तियों के निचले इलाकों में और घरों में भरा पानी भरा है बम्हौरी ग्राम पंचायत में बाढ़ के हालात, बम्होरी से शाहगंज रोड पर डॉक्टर खरे की पुलिया के पास तेज बारिश के कारण हुए जल भराव से लगभग एक दर्जन घर पानी से लबरेज एवं जन जीवन प्रभावित हुआ है जिससे मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है साथ ही प्रभावित लोगो के खाने.पीने,रुकने की व्यवस्था बम्होरी के विद्यालय में कर दी गई है। इसके अलावा बानसुजारा बांध के ऊपर धसान नदी में लगातार पानी की आवक बढ़ने से बांध के निर्धारित जलस्तर में वृद्धि हो रही है ।
आर.एस. शेजवार ,अनुविभागीय अधिकारी बानसुजारा परियोजना जलसंसाधन उपसंभाग क्र,1, बल्देवगढ़ के मुताबिक बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बाँध से बुधवार सुबह 8:30 बजे बांध के 12 गेट 1: 50.1 ़50 मी खोलकर नदी में लगभग 2000 से 2500 क्यूमैक्स पानी सुरक्षित रूप से छोड़ा जा रहा है। इससे बांध के नीचे धसान नदी में लगभग 15 से 20 फुट जलस्तर बढेगा एवं बल्देवगढ़ से बंधा मार्ग पर स्थित खरीला पुल के ऊपर पानी रहेगा। प्रशासन ने आमजन काे ताकीद किया है कि वो नदी के किनारों से दूर रहें तथा बाँध के नीचे धसान नदी में जल स्तर बढ़ने से सम्बन्धित अमले से तदानुसार उचित कार्यवाही एवम सहयोग के लिए आदेश जारी किए गए है।