छत्तीसगढ़
CG : मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी CCM गणेश उईके समेत 6 नक्सली ढेर

7 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
मारे गए नक्सलियों में कुछ छत्तीसगढ़ से जुड़े नक्सली भी बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा नाम गणेश उईके का है, जिस पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था। वह तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला था और साउथ सब जोनल कमेटी का इंचार्ज था। उसकी तलाश 7 राज्यों की पुलिस को लंबे समय से थी।
गणेश उईके नक्सली संगठन का पुराना और प्रशिक्षित कैडर माना जाता था। वह करीब 40 सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और कई अहम जिम्मेदारियों पर काम कर चुका था।
बताया जाता है कि वह RSU नेटवर्क के जरिए युवाओं को नक्सली संगठन से जोड़ने का काम करता था। नेहरू छात्रावास और कॉलेज परिसरों में घूमकर छात्रों से संपर्क बनाता था। छात्र राजनीति से शुरू हुआ उसका सफर बाद में जंगल में हथियार उठाने तक पहुंचा।



