काेण्डागांव में नक्सलियों के 14 भरमार बंदूक, 16 टिफिन कूकर बम और अन्य डम्प सामग्री बरामद
कोंड़ागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कोंडागांव में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार, टिफिन बम विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि आज मंगलवार सुबह कोंडागांव जिला रिजर्व पुलिस बल और बस्तर फाइटर के जवान थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल के आस-पास जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। जहां जिला रिजर्व पुलिस बल और बस्तर फाइटर के संयुक्त टीम ने कुंदर तुमड़ीबाल के जंगल-पहाड़ों पर नक्सलियाें द्वारा छिपाये गए भरमार बंदूक 14 नग, टिफिन बम 14 नग, कुकर बम 2 नग, रस्सा 1 बण्डल, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामदगी के साथ ही जवानाें का अभी भी लगातार उसके आस-पास के इलाकाें में गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है।