
कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश छत्तीसगढ़ के निर्देश और भाजयुमो जिला के नेतृत्व में प्रदेश में बड़ी संख्या में बिजली बिल की समस्याएं और अतिरिक्त सुरक्षा निधि , मीटर रीडिंग नहीं होना को लेकर जनता बहुत परेशान है। आम नागरिक अपने काम धाम को छोड़कर बिल सुधार करवाने ऑफिस जाते हैं वह भी एक दिन में नहीं हो पाता। मतलब आम नागरिक को बिल सुधार के लिए हफ्ते में 3 दिन जाना पड़ता है तब जाकर कुछ राहत मिलती है। बिजली बिलों में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तारतम्य में दिनांक 28 नवंबर 2022 को युवा मोर्चा कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा दोपहर 1:00 पाड़ीमार जोन ऑफिस विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोन के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
भाजयुमो कोसाबाड़ी मंडल के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण बंधुओं से निवेदन है कि बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनावें ।