निर्भय न्यूज रतनपुर।
रतनपुर। प्रेरक संस्था राजिम के तत्वावधान में बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के वनांचल में बसे समीपस्थ ग्राम कंचनपुर में सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल धुर्वे के मुख्य आतिथ्य एवं लोककला मंच के अध्यक्ष हेमंत क्रांति की अध्यक्षता में सोमवार को वन अधिकार अधिनियम के तहत वन खाद्य एवं देसी बीज संग्रहण एवं संरक्षण प्रदर्शनी मेला तथा खाद्य त्योहार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का फूल माला से स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के कार्यकर्ता ओंकारेश्वर शर्मा द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य एवं उसकी भूमिका बताते हुए जंगल की सुरक्षा एवं संवर्धन तथा उसकी आवश्यकता पर बल देते जल जंगल एवं जमीन की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल धुर्वे ने ऐसे कार्यक्रमों को जहां वनों की बढ़वार एवं संरक्षण के लिए आवश्यक बताया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक कला मंच के अध्यक्ष हेमंत क्रांति द्वारा वनोपज की औषधि प्रयोग पर चर्चा करते जल जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने में आदिवासियों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमरिका साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जंगल की सुरक्षा करके आजीविका के स्रोत वनोपज को कैसे विकसित किया जाए इस पर फोकस किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां ग्राम के बच्चियों व महिलाओं द्वारा पारंपरिक सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं गांव के छोटे छोटे बच्चों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य राउत नाचा का भी जीवंत प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर बैगा समाज के युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत पर किए गए नृत्य ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को देसी बीज मेला का निरीक्षण कराया गया।जिसमें प्रदर्शित वन उत्पाद हर्रा बहेरा बेल कैत बंदन गुल्ली इमली पपीता जिमीकंद कोदो बिहि संतरा नींबू व धान के बालियों के आकर्षक डिजाइन ने सबका मन मोहा।संपूर्ण कार्यक्रम एवं मंच का संचालन संस्था के कार्यकर्ता राम बिहारी यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ग्राम सरपंच उमराज सिंह ध्रुव शिवराज सिंह पुरुषोत्तम नेटि सुमेंद्र पटेल बलराम पैकरा भुनेश्वर सनित विश्वकर्मा रामू मनहरण ध्रुव सीता राम यादव शिवकली दुर्गाबाई सिया बाई कालिंद्री गुप्ता सत्यवती यादव संपत्ति यादव व पंचायत प्रतिनिधियों पड़ोस के ग्रामों से आए वन प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ग्राम के आठ समूह की महिलाओं व संस्था के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
